नया शब्द - भौकाल

अब से कुछ समय पहले की बात है । हॉस्टल मे मेरे लिए कुछ नया सा माहौल था । हमारे साथ बहुत से उत्तर भारतीय रहते थे , जो अपने साथ नयी भाषा को खिच लाये थे ।उन्ही से हमने कुछ शब्द सीखे जो मेरे लिए नए है ।
उन्ही मे एक नया शब्द है -भौकाल

ऐसा व्यक्ति जो ऊँची ऊँची बाते करे ,जिसका वास्तविकता से कोई लेनादेना नहीं हो ।
"जब से मंत्री से मिल कर आया है ,राजू भी भौकाल बन गया है ."

स्वयं के बारे मे शेखी बघारने वाला ।
"आ गए भौकाली बाबू अब इनकी भी सुनो"

ब्लोगरो मे भी भौकाल शब्द कई जगह प्रचलन मे है ।
जैसे राजू बिंदास की पोस्ट भौकाली ब्लॉगर
निर्मल-आनन्द की पोस्ट कुलीनता का भौकाल
आजकल की पोस्ट भौकाल की इलाहाबादी दुनिया और सपनों का सच

अब आप ही बताइये कैसी लगी आपको हमारी भौकाली ??

Comments

  1. भौकाल इलाहाबाद में सुना ही शब्द है.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आपकी गर्लफ्रेंड क्यो नही है ??

101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 1

लौट के बुद्धू ब्लॉग्गिंग पर आए